मेदिनीनगर (पलामू)
पलामू में गर्मी ने रफ्तार पकड़ ली है अमूमन अप्रैल माह में ही गर्मी रिकॉर्ड बनाने को आतुर है. मंगलवार को मेदिनीनगर का पारा 44 डिग्री पर पहुंच गया . जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 दर्ज की गई है. बढ़ते तापमान के चलते लोगों को दिन के समय बाहर निकलने में कठिनाई हो रही है। दोपहर के समय सड़कों पर आवाजाही में कमी देखी जा रही है। शहर के बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहता है। ऑटो और रिक्शा चालकों का कहना है कि तेज धूप के कारण सवारियों की संख्या में भारी गिरावट आई है। वहीं, दुकानदारों की मानें तो दोपहर के समय ग्राहक बहुत कम आ रहे हैं, जिससे बिक्री पर असर पड़ रहा है।
गांवों में भी हालात कुछ बेहतर नहीं हैं। खेतों में काम करने वाले किसान सूरज चढ़ते ही अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं। पशुओं को भी गर्मी से राहत देने के लिए ग्रामीण टीन या घास की छांव बनाते देखे जा रहे हैं। स्कूलों में बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए समय में बदलाव किया गया है,