विश्रामपुर (पलामू) :
श्री सर्वेश्वरी समूह के गुरी प्रार्थना गृह में महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया गया.इस अवसर पर कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किया गया.सामूहिक रूप से पूजा अर्चना,जलाभिषेक व आरती किया गया.इसके अलावा अघोरेश्वर मलंग संवाद पुस्तक का पाठ किया गया.पाठ्य पुस्तक में महाशिवरात्रि के माहात्म्य,शिवरात्रि क्यों और कब कब मनाया जाता है इसका विस्तृत रूप से वर्णन है.इसके बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया,जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया,जिसमें पारम्परिक होली के गीतों साथ लोगों ने भरपूर रागोत्सव मनाया.संध्या आरती के बाद प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन हुआ.कार्यक्रम को सफल बनाने में जयराम मिश्रा,राधेश्याम मिश्रा,रामलखन पांडेय,हलकनी राम,श्रीकांत मिश्रा,शैलेंद्र बकसराय,रश्मि राय,सकुंतला देवी,प्रेमलता देवी,श्रीजा कुमारी,चंद्रदेव साव,साहेब राम,जवाहिर साव,सरयू पांडेय,सत्येंद्र कुमार मिश्रा,संजीत कुमार मिश्रा,आकाश कुमार,बिनोद पांडेय,अंशराज,रूपेश कुमार,राजू राम, रामनाथ साव आदि का अहम योगदान रहा.

