हरिहरगंज (पलामू )
हरिहरगंज प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीसी की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कमला देवी व संचालन बीडीओ परितोष प्रियदर्शी ने किया। बैठक में विभिन्न विभागों की समीक्षा के साथ ही कई प्रस्ताव पारित किया गया। इस दौरान मनरेगा, कृषि, जनवितरण, धान अधिप्राप्ति केंद्र,बालू, अबुआ आवास, 15वीं वित आदि योजनाओं की समीक्षा की गई। वहीं खड़गपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भांवर के दो कमरा अवैध रूप से कब्जे को अतिक्रमण मुक्त कराने कि मांग पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई। प्रखंड प्रमुख कमला देवी ने विभागीय अधिकारियों को ससमय से कार्यालय आने व कार्यों में तत्परता रखने की बात कही। राजद प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव ने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने की मांग उठाई। बैठक में सांसद प्रतिनिधि अरूण मिश्रा उपप्रमुख ममता देवी सीओ मनीष सिन्हा बीएओ ब्रजेश कुमार, बीपीओ अभय दुबे, ब्लॉक कोर्डिनेटर प्रणव कुमार, प्रधान सहायक सरजू बैगा, स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम संजय कुमार, जेएसएलपीएस के बीपीएम मुकेश कुमार, आवास कोर्डिनेटर अजीत कुमार, शाखा प्रबंधक राहुल कतियार, अमित चौधरी, अनिल भगत,जेई शिव शंकर चौधरी, पंसस बासुदेव राम,सत्येंद्र कुमार, उषा देवी, कुसुम देवी, मंजू देवी आदि मौजूद थे।