हरिहरगंज (पलामू )
अररूआ खुर्द मिडिल स्कूल स्थित मैदान में पिकअप के धक्के से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार की रात्रि करीब आठ बजे की बताई जाती है । घायल की पहचान हरिहरगंज के सीमा से सटे बिहार राज्य के महाराजगंज निवासी पालदार के रूप में काम करने वाले मजदूर 60 वर्षीय नरेश पासवान के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल नरेश पासवान लघुशंका कर रहे थे। तभी अनियंत्रित पिकअप वाहन के चपेट में आ गये । जिससे उनका दाहिना पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें सीएचसी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना के बाद थाना के एसआई नंदलाल साहिनी मौके पर सदलबल पहुंच कर घटना का जायजा लिया। इस संबंध में उन्होंने बताया कि मैदान में पिकअप वाहन ड्राइविंग सीखने वाले नौसिखुआ से घटना घटित हुई है। पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है । नेशनल डेकोरेशन लिखे पिकअप वाहन बीआर 26 जी 2529 को जब्त कर पुलिस अग्रेत्तर कार्रवाई कर रही है।

