हरिहरगंज (पलामू )
नगर पंचायत क्षेत्र के भगत तेंदुआ गांव में सुरेश पासवान के घर से ब्रह्म स्थान तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को एनसीपी नेता तथा सांसद प्रतिनिधि ने विधिवत् पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़कर किया। मुहल्ले में नाली निर्माण नही होने से ग्रामीणों को एक साथ कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा था । अब नाली बन जाने के बाद मुहल्ले वासियों को जल निकासी की समस्या का निदान हो जाएगा। वहीं लोगों ने नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किए जाने पर प्रसन्नता जताई है। उक्त कार्य आध्या कंट्रक्शन के द्वारा कराया जाना है। शिलान्यास के मौके पर संवेदक अविनाश कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरूण मिश्रा एनसीपी प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, मुखिया सरोज प्रसाद कुशवाहा,एनसीपी प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश मेहता ,उपाध्यक्ष उदय कुमार सिंह,शिक्षक सुरेश कुमार सिंह, राम प्रसाद भुईयां, रंजन पासवान, ओमप्रकाश सिंह, विजय सिंह, सुरजीत सिंह,रेशमी देवी,बिनोद पासवान,विनीत सिंह,जयंत सिंह,बीरेंद्र सिंह,गौतम प्रताप,गौरीशंकर सिंह , कामेश्वर , विजय पासवान,सुमित सिंह,रवि सिंह आदि कई ग्रामीण मौजूद थे।

