ढकचा में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

हरिहरगंज (पलामू )

आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के ढकचा पंचायत सचिवालय परिसर में शुक्रवार को शिविर का आयोजन किया गया । इसमें विभिन्न विभागों के लगाये गये स्टॉल के माध्यम से मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, राशन कार्ड आदि योजनाओं के सैंकड़ों आवेदन प्राप्त किये गये । वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्रामीणों के बीच नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया । शिविर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार, मुखिया उषा देवी, प्रधान सहायक सरजू बैगा, अलीम अंसारी, मुखिया प्रतिनिधि बलराम भुइयां, गुड्डू कुमार, बीटीएम सुशील मिश्रा, आंनद कुमार, राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार, सहायक रंजन मनोज, पारसनाथ राम समेत प्रखंड सह अंचल कर्मी मौजूद थे ।

Leave a Reply