संत मरियम स्कूल के रौशन कुमार ने किया झारखंड का नाम रौशन – अविनाश देव

मेदिनीनगर (पलामू)

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में दिनांक 4 से 7 फरवरी को स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 67वा नेशनल खेल का आयोजन किया गया था जिसमें मेदिनीनगर स्थित संत मरियम स्कूल के रौशन कुमार ने अंडर 17 में टीम फैरी सोती खेलते हुए दिल्ली और गुजरात के गतका खिलाड़ियों को हराते हुए कांस्य पदक जीता। जीत के पश्चात अपने मातृभूमि लौटने पर विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ,प्रबंधक कमिटी एवं सभी शिक्षकों ने विद्यालय प्रार्थना सभा में रौशन कुमार को सम्मानित किया । मौके पर विद्यालय के चेयरमैन अविनाश देव ने कहा की पलामू जैसे अति पिछड़े जिलों से निकलकर भारत के मानस पटेल पर छा जाना वाकई काबिल ए तारीफ है । अब वह दिन दूर नहीं जब पलामू जैसे जिलों से भी राष्ट्रीय स्तर के भिन्न-भिन्न खेलों में खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे और पलामू की प्रतिभा को विश्व के मानस पटेल पर लहराएंगे । संत मरियम स्कूल अपने स्कूल में अध्यनरत छात्रों को विभिन्न विधाओं में पारंगत करने हेतू प्रतिबद्ध है । आने वाले समय में स्कूल के शिक्षक के मार्गदर्शन और विद्यार्थियों के कड़ी मेहनत से स्कूल विभिन्न क्षेत्र में एक नई मुकाम हासिल करेगा।
उक्त मौके पर खेल प्रशिक्षक सुमित वर्मन, समन्वयक अमरेंद्र श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply