होटल ज्योतिलोक के प्रांगण से प्रथम महापौर अरुणा शंकर के नेतृत्व में शनिवार की शाम कोलकाता की छात्रा डॉक्टर विद्यार्थी की घटना के विरोध में एक ऐतिहासिक केंडल मार्च शहीद चौक (कचहरी चौक) तक निकाला गया l यह शहर में पहला इतना विशाल महिलाओं द्वारा निकाला गया कैंडल मार्च था जो महापौर अरुना शंकर के नेतृत्व में निकला l इस कैंडल मार्च मैं ज्योति प्रकाश महिला B.Ed कॉलेज की छात्राएं, एलिट कॉलेज की छात्राएं, कुंवर पृथ्वी कुंवर पृथ्वी नाथ B.Ed कॉलेज की छात्राएं, मेडिकल स्टूडेंट्स, आनंद मोटर्स की महिला कर्मी एवं चेंबर के लोग काफी संख्या में उपस्थित हुए l छात्राओं में काफी आक्रोश देखा गया प्रथम महापौर ने कहा हम सबों को न्याय चाहिए ताकि ऐसी घटना हमारी लाडली बेटियों के साथ दोबारा ना हो सके l प्रथम महापौर ने कहा हम अपने लाड़लियों को बड़ी-बड़ी संस्थाओं में पढ़ाई करने भेजते हैं लेकिन वहां भी अगर सरकार सुरक्षा नहीं दे पाती तो यह बहुत ही शर्म की बात है आखिर हमारी लाडली बेटियां कहां सुरक्षित रहेगी l कैंडल मार्च की अगवानी जहां प्रथम महापौर अरुणा शंकर कर रही थी वही कॉलेज की छात्रा साक्षी गुप्ता, नेहा रानी, श्रुति तिवारी, नेहा कार्तिक, अलका सिंह, शोभा कुमारी, रचनादीप, अंजली कुमारी ,प्रिया पांडे, अनामिका कुमारी, सोनाली कुमारी, प्रगति नंदन एवं आनंद मोटर्स की ओर से श्वेता सिंह रुबीना कुमारी स्वाती तथा पलामू चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से श्री कृष्ण अग्रवाल, राकेश सोनी, पुनीत सिंह, चंदू कमलापुरी भूपेंद्र सिंह होरा एवं काफी संख्या में लोग उपलब्ध थे l
