केवाल की टीम ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला

हरिहरगंज (पलामू ):

प्रखंड क्षेत्र के घाघरा गांव स्थित बाल सुरक्षा समिति के द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को केवाल व घाघरा की टीम के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए घाघरा की टीम ने 16 ओवर में 113 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी केवाल की टीम ने 2 ओवर शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर टूर्नामेंट का विजेता बना । मौके पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी सह भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन व विशिष्ट अतिथि राजद प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र यादव ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। मौके पर राजीव रंजन ने कहा कि खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार व जीत खेल का हिस्सा है। हारनेवाली टीम को जीत के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए आयोजनकर्ता की सराहना की । वहीं महेंद्र यादव ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में एकता और अनुशासन का विकास होता है। मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक मृत्युंजय सिंह, शंभू यादव,राजू शर्मा, दिनेश पासवान, धनेश सिंह,विनोद पासवान, रमेश यादव, मिथलेश यादव, सुरेन्द्र यादव, बलदेव कुमार, विकास कुमार, अरविंद पाण्डेय, प्रसिद्ध सिंह,दीपक सिंह,रौशन पाण्डेय सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Reply