हरिहरगंज (पलामू)
राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन की अमर्यादित टिप्पणी से शिक्षक समुदाय काफी आहत हैं। शनिवार को हरिहरगंज व पिपरा प्रखंड में शिक्षकों ने जेइपीसी के निदेशक के बयान का विरोध प्रदर्शन के लिए चप्पल पहन कर शिक्षण कार्य किया। दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया में कथित रूप से झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य निदेशक आदित्य रंजन का एक बयान वायरल हुआ है। जिसमें उन्होंने चप्पल पहनकर विद्यालय आने पर शिक्षकों को पिटने की बात कही है। इसके अलावा शिक्षकों के उपर दबाव से काम कराने की बात कही गई है। इसे लेकर विभिन्न शिक्षक संगठनों ने भारी विरोध दर्ज कराया है। शिक्षक संगठन के आह्वान पर प्राथमिक विद्यालय से लेकर प्लस टू विद्यालय तक के शिक्षक व कर्मचारी चप्पल पहनकर ही कार्य कर विरोध जताया है। विरोध जताने वाले विद्यालय में सीता प्लस टू उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट धनमानी प्लस टू उच्च विद्यालय,बालिका उच्च विद्यालय, स्तरोन्नत उच्च विद्यालय तेंदुआ, कटैया, खड़गपुर,सरसोत,कोकरो,ढकचा, पिपरा,मध्य विद्यालय हरिहरगंज, अररूआ, बालिका मध्य विद्यालय, गिद्दी, डेमा, सतगांवा ,बभंडी सहित सभी सरकारी विद्यालय शामिल हैं।

