हरिहरगंज (पलामू)
हरिहरगंज प्रखंड क्षेत्र में बीते बुधवार की शाम हल्की बारिश के साथ आई तेज आंधी के कारण कई क्षेत्रों में बड़े – बड़े पेड़ धाराशायी हो गये । वहीं दर्जनाधिक बिजली के खंभे व तार भी क्षतिग्रस्त हो गये हैं । इससे कई इलाकों की बिजली 48 घंटे बाद भी गुल है । आंधी का सबसे ज्यादा असर बेलौदर पहाड़ी तर ,खाप कटैया , पिपरा, विशुनपुर, लंगुराही , घाघरा में देखने को मिला ।

तेंदुआ से चरकेड़िया की ओर नहर के किनारे से जानेवाली ग्रामीण फीडर के दर्जनाधिक बिजली के खंभे या तो टूटकर गिर गये या टेढ़े हो गये हैं । वहीं कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली तार क्षतिग्रस्त हो गया । इस कारण आंधी से प्रभावित ग्रामीण फीडर के कई इलाकों में 48 घंटे बाद भी बिजली बहाल नहीं की जा सकी है । विद्युत कनीय अभियंता गुणवंत कुमार ने बताया कि अधिकांश क्षेत्र में बिजली बहाल कर दी गई है । जिन क्षेत्रों में 11 केवी के तार व पोल क्षतिग्रस्त हुए वहां काम चल रहा है । उन्होंने बताया कि रात तक स्थिति सामान्य होने की संभावना है ।

