हरिहरगंज (पलामू):
पिपरा प्रखंड क्षेत्र में करीब दर्जन भर स्टोन क्रेशर प्लांट संचालित हैं । इन प्लांटों में सरकार के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं । इसे लेकर ग्रामीणों ने रविवार को बरदाग गांव के समीप बैठक की । इसकी अध्यक्षता एनसीपी जिला अध्यक्ष संदीप पासवान ने किया। जिसमे विभिन्न गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए । ग्रामीणों ने कहा कि पास में बस्ती के लोग क्रेशर के प्रदूषण से त्रस्त हो चुके हैं । क्रेशर संचालक अपनी मनमानी पर उतारू है । क्रेशर प्लांट से उड़ने वाली धूल डस्ट से फसलों को भारी नुकसन हो रहा है वही भूमि भी बंजर हो रही है तथा नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है । ग्रामीणों ने क्रेशर से उड़ रही धूल को बंद कराने प्रशासन से मांग की है । धूलकण से पूरा क्षेत्र प्रदूषित हो गया है क्रेशर मालिक की ओर से सड़क पर पानी का छिड़काव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जाता है । दिनभर सैंकडों हाइवा गाड़ियों का आवागमन होने से इस क्षेत्र में रहना मुश्किल हो गया है । स्थानीय प्रशासन को बार-बार कहने के बावजूद भी किसी प्रकार की कोई पहल नहीं होती है । क्रेशर के वाहनों के गुजरते समय उड़ती धूल जहां राहगीरों व आसपास के ग्रामीणों को रोगी बना रही है । धूल से सड़क के किनारे खेतों व पेड़ पौधों का बुरा हाल है । पत्थर खदान एवं क्रेशर मशीन से उड़ने वाले धूल कण की परेशानी को देखते हुए ग्रामीणों ने आंदोलन की रणनीति बनाई गई । ग्रामीणों ने कहा कि इन खदानों को बंद करने की मांग को लेकर विधायक, सांसद व वरीय पदाधिकारियों से मिलकर समस्या से अवगत कराया जाएगा । इसके बाद भी सुधार नहीं होने पर जोरदार आंदोलन किया जाएगा । मौके पर जिला पार्षद ददन पासवान, मुखिया राजेश राजवंशी, मुखिया प्रतिनिधि अरविंद सिंह, भरत शर्मा, सत्येंद्र यादव, कमलेश यादव, सत्येंद्र पासवान, सुनील सिंह, उपेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, विनोद सिंह, विजय सिंह, संतोष यादव, प्रदीप पासवान, अरविंद पासवान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।

