कलाकारों ने दी गीतों की शानदार प्रस्तुति

मेदिनीनगर (पलामू)

झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर निकाले गए जागरूकता रथ के साथ रवाना हुए कला जत्था के कलाकारों ने समाहरणालय परिसर में कई गीतों की प्रस्तुति दी। पलामू की उपायुक्त समीरा एस, एसपी रिश्मा रामेशन, उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार आदि पदाधिकारियों ने इन प्रस्तुतियों की तारीफ की व कलाकारों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। उपायुक्त ने कहा की कलाकारों अपने कला के माध्यम से झारखंड स्थापना दिवस से समंधित संदेश देंगे, साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाव पर भी लोगो को जागरूक करेगी। कार्यक्रम स्थल पर मासूम आर्ट ग्रुप की ओर से सैकत चटर्जी के अगुवाई में कलाकर श्याम सवारियां, अविनाश तिवारी, अमर भांजा , मोहम्मद नसीम, राज प्रतीक पाल, विमलेश कुमार, धनंजय सिंह, मुनमुन चक्रवर्ती, कनक लता तिर्की, परिणीता पाल, आसना भेंगरा आदि ने झारखंड स्थापना दिवस गीत, मैया सम्मान योजना गीत व बेटी को बचाना है गीत प्रस्तुत किया। रथ के साथ रवाना हुए अन्य कलादलों में सवेरा नाट्य कला मंच से जावेद अहमद, राजन कुमार, संकल्प से प्रभा देवी, समीमुद्दीन अंसारी, अनिल कुमार, आरोही कला मंच से सुनील कुमार आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद उपायुक्त, एसपी व अन्य पदाधिकारियों ने कलाकारों के साथ तस्वीर भी खिंचवाई। यह रथ 29 नवंबर तक विभिन्न पंचायतों का भ्रमण करेगी।

Leave a Reply