रांची (झारखंड)
घाटशिला उपचुनाव : JMM की जीत, सोमेश सोरेन ने बाबूलाल सोरेन को 38524 वोट से हराया, अधिकारिक घोषणा बाकी
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में जेएमएम ने जीत हासिल कर ली है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जेएमएम के सोमेश सोरेन ने भाजपा के बाबूलाल सोरेन को 38524 वोटों से हराया है. हालांकि अधिकारिक घोषणा अभी बाकी है. सोमेश सोरेन को 1,04,794 वोट मिले, जबकि बाबूलाल सोरेन सिर्फ 66270 वोट ही ला पाए. वहीं, जेएलकेएम के प्रत्याशी ने 11,542 वोट पाकर तीसरा स्थान हासिल किया.

