झारखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आज सदर प्रखण्ड लातेहार के ग्राम हरखा , जालिमखुर्द में जलछाजन समिति, ग्रामीणों तथा जलछाजन विकास दल के सदस्यों द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया

लातेहार (झारखंड)

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY 2.0) अंतर्गत निर्मित तालाब के मेड पर उप विकास आयुक्त श्री सैय्यद रियाज अहमद, निदेशक डीआरडीए श्री प्रभात रंजन चौधरी, भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्री विवेक मिश्रा, जिला नोडल पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम में निम्न प्रमुख गतिविधियाँ आयोजित की गईं:
कलश यात्रा – जलछाजन समिति के सदस्य एवं  ग्रामीणों द्वारा औरंगा नदी से कलश में जल उठाकर हरखा विद्यालय के समीप तालाब में विसर्जित किया गया।
शपथ ग्रहण समारोह – जल एवं पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई।
जलछाजन गीत – जलछाजन समिति के सदस्य एवं ग्रामीणों द्वारा सामूहिक प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत किया गया।
रंगोली प्रतियोगिता – महिलाओं  एवं युवाओं ने रंगोली के माध्यम से संदेश दिया।

इस दौरान उप विकास आयुक्त श्री सैय्यद रियाज अहमद ने कहा कि जल एवं वृक्ष जीवन का आधार हैं, इनका संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामीणों से जल संरक्षण, वृक्षारोपण एवं सामुदायिक सहयोग से विकास की दिशा में आगे बढ़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और झारखंड राज्य की प्रगति, जल संरक्षण एवं हरित पर्यावरण निर्माण के लिए सामूहिक संकल्प लिया।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, निदेशक, डीआरडीए , भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला नोडल पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, जालिम खुर्द मुखिया एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply