बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

मेदिनीनगर (पलामू)

संत मरियम स्कूल में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री, भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती तथा बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चैयरमैन अविनाश देव, प्राचार्य कुमार आदर्श, उप– प्राचार्य एस.बी साहा एवं शिक्षकों द्वारा नेहरू जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन करने से हुई। सभी ने नेहरू जी के राष्ट्र निर्माण में योगदान तथा बच्चों के प्रति उनके स्नेह को याद किया।इसके बाद विद्यालय प्रांगण में उपस्थित बच्चों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उन्हें आशीर्वाद दिया गया। बच्चों में इस दौरान खास उत्साह और खुशी देखने को मिली।इस अवसर पर विद्यालय के चैयरमैन अविनाश देव ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि “पंडित नेहरू बच्चों को देश का आधार मानते थे। संत मरियम स्कूल भी उसी भावना के साथ बच्चों के भविष्य को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। आप सभी बच्चे देश का गौरव हैं, इसलिए सदैव ईमानदारी, अनुशासन और मेहनत को अपना साथी बनाएं।”
उन्होंने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणा और शुभकामनाएँ भी दीं।प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने भी नेहरू जी के विचारों और बाल दिवस के महत्व पर अपने विचार रखे।कार्यक्रम का समापन बच्चों को खेल प्रतियोगिता, मिठाइयों और शुभकामनाओं के साथ हुआ।
उक्त मौके पर समन्वयक अमरेंद्र कुमार, निकिता गुप्ता, एकता सहाय समेत समस्त शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply