दस वर्षों से फरार चल रहे आरोपी के घर हुई कुर्की

विश्रामपुर (पलामू )

जिले के रेहला थाने की पुलिस ने गुरुवार को एक मामले में दस वर्षों से फरार चल रहे आरोपी के घर का कुर्की जब्ती किया है। थाने के रमजानी बिगहा के मन्नान खान एक मामले में पिछले दस वर्षों से फरार चल रहे थे। रेहला थाना के सब इंस्पेक्टर एनामूल हक ने बताया कि गुरुवार को कांड संख्या 35/17 के आरोपी के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई दंडाधिकारी विजय चौबे की उपस्थिति में की गई हैं । जिसमें घर के कई सामानों को वहां उपस्थित गवाहों की मौजूदगी में जब्त की गई है। मौके पर ए एस आई भूपेंद्र सिंह सहित थाने के कई जवान भी मौजूद थे।

Leave a Reply