विश्रामपुर (पलामू) :
विश्रामपुर के एक शिक्षक रंजीत बक्स राय साइबर ठगी के शिकार हो गये.साइबर अपराधियों ने उनके खाते से 52 हजार 92 रुपए उड़ा लिया.रंजीत बक्स राय विश्रामपुर राजपरिवार के सदस्य हैं.रंजीत बक्स राय ने बताया कि मेरे मोबाइल पर एक कॉल आया,जिसमे कहा गया कि आपका पेमेंट बढ़ा दिया जा रहा है.एक मैसेज गया है उसका नंबर बताइए.जैसे ही उन्होंने नंबर बताया वैसे ही उनके एकाउंट से 52 हजार 92 रुपए उड़ा लिया गया.रंजीत बक्स राय ने इस संबंध में मेदिनीनगर साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.

