मेदिनीनगर (पलामू)
छठ व्रत हेतु घाटों की सफाई को लेकर मेदिनीनगर की प्रथम महापौर अरुणा शंकर खुद कई घाटों की सफाई देखने निकली और कहा हिंदुओं का यह महापर्व हम सबों की आस्था और पवित्रता से जुड़ा है इसलिए कई संगठन अपने-अपने स्तर से घाटों की सफाई में लगे है, निगम भी अपने स्तर से घाटों की सफाई कर रहा । प्रथमा महापौर ने कहा मैंने अपने स्तर से चैनपुर सूर्य मंदिर तालाब, बैरवा छठ घाट, बाल समाज छठ घाट, मांधाता छठ घाट, चैनपुर पूरब मोहल्ला की लगभग सफाई करा दी है शाहपुर के घाट बच्चे हैं जिन्हें आज कर दिया जाएगा इसके बाद निगम क्षेत्र में किसी घाट की सफाई की आवश्यकता हो तो समय रहते मुझे सूचित करें मैं जेसीबी भेज कर सफाई करवा दूंगी । प्रथम महापौर अमानत घाट की सफाई को देखते हुए लायंस क्लब की सराहना की और कहा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लायंस क्लब ने अमानत जहां सबसे ज्यादा भीड़ होता वहां सफाई का कमान संभाल रखा है । प्रथम महापौर ने कोयल रिवर फ्रंट का भी दौरा किया और कहा वहां की सफाई व्यवस्था स्थानीय कोयल रिवर फ्रंट व्यवसायिक संगठन के नेतृत्व में निगम कर रहा जिसे पूजा से पहले पूर्ण रूप से पूर्व की भांति प्रेशर पंप से धो कर साफ कर दिया जाएगा । प्रथम महापौर ने पंपुकल घाट को भी देखा और कहा इसे और सफाई की आवश्यकता । प्रथम महापौर ने प्रशासन से अनुरोध किया है नदी में पानी काफी है बच्चे पानी में खेलते हैं महिलाएं अरख देने को उतरती है स्लीप करने की संभावना है पप्पू कल घाट, कोयल रिवरफ्रंट और अमानत में विशेष गोताखोरों को तैनात रखने की आवश्यकता है ताकि कोई अप्रिय घटना ना घटे । प्रथम महापौर ने सभी नागरिकों से भी अनुरोध किया है बालू कटाव के चलते नदी का तट गहरा हो गया है अपने बच्चों की सुरक्षा का अवश्य ध्यान रखेंगे । प्रथम महापौर ने कहा मैं स्वयं एक-एक घाट जाकर देखूंगी । आज प्रथम महापौर ने बायपास रोड गौशाला, निमिया, सिगरा और कचरवा मैं सैकड़ो छठ व्रतयों को सुप और साड़ी का वितरण कर आशीर्वाद लिया ।

