विश्रामपुर राज घाट पर बनेगा गार्डवाल,हुआ शिलान्यास

विश्रामपुर (पलामू) :

विश्रामपुर नगर परिषद द्वारा भेलवा नदी के राज घाट पर गार्डवाल व पहुंच पीसीसी पथ का निर्माण कराया जायेगा.तीन लाख 23 हजार की लगात से बनने वाली उक्त योजना का शिलान्यास शनिवार को किया गया.योजना का शिलान्यास कार्यपालक पदाधिकारी जयपाल सिंह,सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय,विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत यादव उर्फ मुन्ना यादव व हेसामुद्दीन अंसारी ने संयुक्त रूप से शिलापट का अनावरण कर किया. कार्यपालक पदाधिकारी जयपाल सिंह ने कहा कि विश्रामपुर नगर परिषद के पूर्ण विकास के लिये हर संभव प्रयास किया जा रहा है.मौके राजद प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र यादव,राजद नगर अध्यक्ष सिराजुद्दीन अंसारी,अनिल ठाकुर,पेंटर जिलानी,संजय ठाकुर,नन्हे दीक्षित सहित कई लोग मौजूद थे.

Leave a Reply