सतबरवा (पलामू)
नव युवक संघ सतबरवा द्वारा आयोजित 34वां नवाह्न पारायण महायज्ञ सोमवार को भव्य कलश यात्रा के साथ विधिवत आरंभ हुआ। सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ महावीर चौक पर जुटी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यात्रा निकाली गई, जिसमें महिलाएं पारंपरिक परिधान में सिर पर कलश लिए शामिल हुईं। कलश यात्रा महावीर चौक से निकलकर रामघाट नदी तट पहुंची, जहां पवित्र जलभरण कर पुनः बस पड़ाव, क्रांति चौक, मेला टांड़ और मस्जिद मोहल्ला होते हुए यज्ञ स्थल पहुंची। वहां आचार्यों ने मंत्रोच्चार के बीच कलश की स्थापना कराई। इस अवसर पर यजमान लक्ष्मण सोनी एवं उनकी पत्नी देवंती सोनी को जिला परिषद सदस्य सुधा कुमारी, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार एवं नंदकिशोर प्रसाद ने कलश सौंपकर यात्रा का शुभारंभ कराया। कार्यक्रम में नव युवक संघ के अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ गुड्डू प्रसाद, सचिव गौरव जायसवाल, कोषाध्यक्ष राहुल दीवाना सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। कलश यात्रा में उप प्रमुख कामाख्या नारायण यादव, भाजपा नेता अवधेश सिंह चेरो, सांसद प्रतिनिधि मनीष कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा, कुंदन जायसवाल, संतोष दिवाना समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। पूरे मार्ग में हर-हर महादेव, जय श्रीराम और जय माता दी के जयकारों से पुरा माहौल भक्तिमय बना रहा।
आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय प्रसाद उर्फ गुड्डू प्रसाद ने बताया कि महायज्ञ नौ दिनों तक चलेगा। प्रतिदिन सुबह-शाम वैदिक हवन, पूजा-अर्चना और रात्रि में भक्ति संगीत व जागरण का आयोजन होगा। समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। इसी क्रम में दुलसुलमा देवी मंडप से भी कलश यात्रा निकाली गई, जो मुरमा मलय डैम से जल भरकर विभिन्न मार्गों से होते हुए दुर्गा मंडप स्थल पर संपन्न हुई। भक्ति और आस्था से सराबोर यह महायज्ञ पूरे क्षेत्र को धार्मिक रंग में रंग देगा। श्रद्धालुओं में आयोजन को लेकर गहरी उत्सुकता और उल्लास देखा जा रहा है।

