ईद मिलदुन्नबी पर मेदिनीनगर में शानो शौकत से निकला मुहम्मदी जुलूस

  • सरकार की आमद मरहबा,दिलदार की आमद मरहबा से गूंजा क्षेत्र

मेदिनीनगर (पलामू)

मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश को ईद मिलादुन्नबी के रूप में अकीदतमंदों द्वारा मनाया.इस अवसर पर जगह- जगह जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया. मेदिनीनगर शहर के छःहमुहान पर जब जुलूस पहुंची तो पहले से जुलूस के स्वागत को लेकर गुलमाने नियाजिया के तरफ से लंगर का आयोजन किया गया. ईद मिलादुन नबी के मौके पर गुलामने नियाजिया के तरफ से शरबत व नाश्ते का इंतजाम किया गया .मौके पर काफी संख्या में जुलूस में शामिल लोगों ने इसका लुफ्त उठाया.

मौके पर सदर अली राजा हसन नियाजी , अब्दुल हक शाह नियाजी, इमरान शाह नियाजी, मुमताज शाह नियाजी, शकील खान नियाजी , नसीम शाह नियाजी, जुनैद शाह नियाजी, रेहान खान, तारिक शाह मोहम्मद फराज, असीम शाह नियाजी, अशफाक शाह नियाजी, अबुल हसन शाह नियाजी, हाजी मुश्ताक शाह नियाजी, अनीश राईन शाह नियाजी, इस्लाम राईन नियाजी,गोल्डन शाह नियाजी, तारिक राईन नियाजी ,एंव कसिफ अली नियाजी समित काफी संख्या में गांड मारने लोग उपस्थित थे।

रेहला का जुलुश डंडीला कला गांव से निकला,जो नगर भ्रमण करते हुये बी मोड़ तक गया. बिश्रामपुर नप मुख्यालय में भी भव्य जुलुश निकाला गया.जुलूस के दौरान सरकार की आमद मरहबा,दिलदार की आमद मरहबा की सदाओं से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा.जुलुश में काफी संख्या में मुस्लिम धर्मगुरु भी शामिल हुये और पैगम्बर मोहम्मद साहब के विचारों से लोगों को अवगत कराया.नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुदिन अंसारी ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी का दिन हमें मोहम्मद साहब के बताये गये रास्तों पर चलने की प्रेरणा देता है.इधर बिश्रामपुर आंचलिक क्षेत्र में लालगढ़,कुड़ी,कामता,निमिया सहित कई मुस्लिम गांवों में भी जुलुश निकाला गया.इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला पार्षद विजय रविदास सहित कई गणमान्य लोगों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया.

Leave a Reply