लंबित मामलों का त्वरित निपटारा व नशा नियंत्रण को दिए निर्देश
हरिहरगंज (पलामू)
पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी नौशाद आलम ने बुधवार को हरिहरगंज थाने का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान डीआइजी ने पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने और क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया । निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआईजी को थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया । उन्होंने थाने के पुलिस पदाधिकारियों व जवानों का टर्न आउट भी देखा । थाना सिरिस्ता में संधारित अभिलेखों की जांच कर सही पाया । इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों से प्रेरित होकर नक्सली संगठन के लोग आत्मसमर्पण कर रहे हैं । शेष नक्सलियों से भी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की अपील की ।
उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर जांच तेज करने, दोनों राज्यों की पुलिस के बीच समन्वय स्थापित कर कार्य करने की बात कही । वहीं नशे के कारण बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का भी निर्देश दिया । उन्होंने थाना परिसर में स्थित पुराने जर्जर भवन को हटाने के लिए एसपी को निर्देश देने की बात कही । साथ ही आम जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान, जनता के साथ अच्छा व्यवहार, अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया । मौके पर छतरपुर एसडीपीओ अवध कुमार यादव पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार पिपरा थाना प्रभारी बिमल कुमार एसआइ धनंजय गोप, हेमंती बास्के, अविनाश कुमार, शेखर झा, संतोष कुमार, सुनील कुमार झा, कुमार सौरभ एएसआइ अभय कुमार त्रिपाठी, मुन्ना राम, विनोद राय समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद थे ।

