मेदिनीनगर (पलामू)
झारखंड राज्य के स्थापना के रजत जयंती वर्ष समारोह के आगाज के तीसरे दिन गुरुवार को जिले के कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक किया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में जिले के सांस्कृतिक संस्था मासूम आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने रामगढ़ प्रखंड के कई स्थानों पर सैकत चटर्जी के निर्देशन में आइए जाने अपना हक नाटक प्रस्तुत किया। बेड़मा वभंडीह, नावाडीह आदि स्थानों पर कार्यक्रम देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मासूम की टीम लीडर मुनमुन चक्रवर्ती ने बताया कि कलाकारों ने नाटक के माध्यम से मैया सम्मान योजना, अबुआ आवास योजना, सभी तरह का पेंशन योजना आदि की जानकारी दी गई। साथ ही झारखंड बनने की आंदोलन के बारे में भी लोगों को बताया गया। इससे पहले बुधवार को चैनपुर प्रखंड के खुरा और रबदा गांव में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई थी। उपस्थित ग्रामीणों ने नाट्य प्रस्तुति की काफी सराहना की। इस अवसर पर लोकगीत गायक श्याम सवारियां व साथियों द्वारा गीतों के माध्यम से झारखंड अलग राज्य स्थापना का इतिहास बताया गया। साथ ही अन्य गीतों में बैंक में खाता खुलवाने, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेंशन योजना संबंधित जानकारी दी गई।
नाटक के कलाकारों में कनक लता तिर्की, अविनाश तिवारी, राज प्रतीक पाल , अमर कुमार भांजा, आसना भेंगरा, परिणीता पाल, श्याम सवारियां आदि शामिल थे।

