मेदिनीनगर (पलामू)
झारखंड के 25 वर्ष के रजत पर्व के अवसर पर मेदिनीनगर के टाउन हॉल में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूली बच्चों के तरफ से झारखंड के इतिहास, भौगोलिक संरचना,प्रतीक चिन्ह आदि विषयों पर आकर्षक पेंटिंग बनाया गया।यह प्रतियोगिता दिन के 12 से दोपहर के 2 बजे तक चला जिसमें मेदिनीनगर शहर के 10 स्कूल के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।दिनाँक 15 नवंबर को बेस्ट पेंटिंग वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।
JharkhandAt25
JharkhandSeJohar #InfiniteOpportunities
@JharkhandCMO @HemantSorenJMM @prdjharkhand

