रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के नेतृत्व में चला टिकट जांच अभियान

मेदिनीनगर (पलामू)

रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी प्रज्ञेश निगम के नेतृत्व में बुधवार को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया ।रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के साथ चेकिंग अभियान में सीआरपीएफ़,आरपीएफ, एसआईटी द्वारा जांच की गई। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत कई ट्रेनों में और रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग किया गया।यह अभियान लगातार जारी रहेगा।बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्रियों पर कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है वही जुर्माना भी बसूला जा रहा है।

Leave a Reply