झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में फूड फेस्टिवल एवं खेल-कूद कार्यक्रमों का सफल आयोजन

मेदिनीनगर (पलामू)

झारखण्ड स्थापना दिवस के अवसर पर पलामू जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फूड फेस्टिवल का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें आंगनबाड़ी सेविकाओं एवं स्थानीय महिलाओं द्वारा ट्राइबल फूड (जनजातीय पारंपरिक व्यंजन) तैयार किए गए।
इन व्यंजनों में स्थानीय रूप से उपलब्ध मोटे अनाज, दालें, हरी सब्जियाँ एवं पारंपरिक सामग्री का उपयोग किया गया। इसका उद्देश्य स्थानीय खाद्य परंपराओं को पुनर्जीवित करना एवं समुदाय में पौष्टिक आहार के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना था।

कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि एवं महिला पर्वेक्षिकाए की उपस्थिति रही। सभी ने विभिन्न व्यंजनों का अवलोकन किया तथा महिलाओं के प्रयास की सराहना की।
इसके साथ ही आंगनबाड़ी स्तर पर खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, गर्भवती एवं धात्री माताओं, किशोरियों तथा बच्चों की भी सक्रिय भागीदारी रही।
बच्चों ने विभिन्न खेलों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के अंत में जन प्रतिनिधि एवं महिला पर्वेक्षिकाए द्वारा झारखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत एवं समुदाय के सहयोग से संचालित पोषण संबंधी पहलों की सराहना की गई।
इस आयोजन से न केवल स्थानीय भोजन एवं परंपराओं को बढ़ावा मिला, बल्कि समुदाय में स्वास्थ्य, पोषण और एकता का संदेश भी प्रसारित हुआ।

Leave a Reply