पिपरा ( पलामू )
पिपरा थाना क्षेत्र के मसूरिया गांव स्थित बैजनाथ यादव के घर से शुक्रवार की अहले सुबह भैंस की चोरी कर ले जा रहे एक युवक को ग्रामीणों ने बभंडी के गेरुआ मोड़ से पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी । जबकि चोरी की घटना में शामिल एक अन्य युवक मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक को बंधक बनाकर गांव में रखा । घटना की जानकारी प्रखंड प्रमुख विक्रांत सिंह यादव उर्फ गुड्डू यादव व मुखिया प्रतिनिधि राजेंद्र यादव को दी । सूचना मिलने पर दोनों जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस प्रशासन को घटना से अवगत कराया । सूचना के बाद सदल बल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । इस दौरान प्रमुख व मुखिया प्रतिनिधि के पहल पर ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पुलिस को सौंप दिया। इस बीच क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई तथा इसपर अंकुश लगाने की मांग की । ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पहले बरदाग गांव से भी भैंस चोरी की घटना हुई है । इस संबंध में थाना के एसआइ कुलेश्वर महतो ने बताया कि आवेदन के आधार पर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है । पकड़ा गया युवक नीलू राम पिता – बिरेंद्र राम सकलदीपा बरवाडीह गांव का निवासी है उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं फरार आरोपी की पहचान बबलू कुमार के रूप में की गई है । जो सीमावर्ती बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के संडा गांव का निवासी बताया जाता है । फरार आरोपी की तलाश की जा रही है ।

