सफाई के बहाने सोने के आभूषण लेकर ठग फरार, रिटायर्ड शिक्षक बने शिकार

हरिहरगंज ( पलामू )

हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बलरा परसाचूआ गांव में ठगी का एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है । दो अज्ञात ठगों ने रिटायर्ड शिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह के घर पहुंचकर एक कंपनी का प्रचारक बताते हुए गहने साफ करने का झांसा दिया । जानकारी के अनुसार ठगों ने शिक्षक की पत्नी शकुंतला देवी से कहा कि वे कंपनी के पाउडर से सोने-चांदी के गहनों की मुफ्त सफाई करते हैं । इस पर उन्होंने अपनी सोने की चेन, कान की बाली, चांदी के पायल और लॉकेट उन्हें दे दिये । ठगों ने दिखावे के तौर पर गहनों पर पाउडर छिड़ककर सफाई की और फिर पैकेट में रखकर वापस कर दिया. कुछ देर बाद जब शिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने पैकेट खोला तो उसमें सिर्फ चांदी के आभूषण थे । जबकि सोने के सभी गहने गायब थे । अनुमान है कि ठग करीब चार लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण लेकर फरार हो गये । इस संबंध में पीड़ित ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है । वहीं पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply