संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज में कर्मियों की बैठक,कई बिंदुओं पर चर्चा

अगले शैक्षणिक सत्र से विज्ञान संकाय शुरू करने का निर्णय

विश्रामपुर (पलामू)

रेहला संत तुलसीदास डिग्री कॉलेज के सभागार में कर्मियों की बैठक हुयी.बैठक की अध्यक्षता सचिव डॉ शशिनाथ चौबे व संचालन प्रभारी प्राचार्य कृष्ण कुमार चौबे ने किया.बैठक में कॉलेज के विकास,शैक्षणिक गुणवत्ता सहित कई बिंदुओं पर चर्चा हुयी.बैठक में अगले शैक्षणिक सत्र से विज्ञान संकाय भी शुरु करने का निर्णय लिया गया.सचिव चौबे ने विज्ञान संकाय के लिये जल्द भवन निर्माण कराने का निर्देश दिया.इसके अलावा उन्होंने नेक राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद को अगले साल की तैयारी बेहतर ढंग से करने का भी निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि संत तुलसीदास महाविद्यालय को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में एक अलग पहचान मिले,
इसके लिये महाविद्यालय के सभी शिक्षक – कर्मियों को बेहतर ढंग से कार्य करना होगा.डॉ शशिनाथ चौबे ने प्राचार्य सहित सभी विभागाध्यक्षों को कई दिशा निर्देश भी दिया.बैठक में आइक्यूएसी राकेश शुक्ला,संतोष शुक्ला,डॉ श्याम मिश्रा,डॉ सुनील यादव,डॉ कुमारी संगीता,ज्योति कुमारी,आशा कुमारी,अस्मिता पांडेय, शबनम निशा,अजय ओझा,चंद्र प्रकाश चौबे,प्रधान सहायक अमित कुमार,देव प्रकाश पांडेय,दिलीप चौबे सहित कई लोग मौजूद थे.

Leave a Reply