युवक ने पारिवारिक विवाद में फांसी लगाकर की आत्महत्या , विश्रामपुर पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा

विश्रामपुर (पलामू)

विश्रामपुर थाना क्षेत्र के गुरी गांव निवासी 30 वर्षीय युवक अभिषेक भुईयां उर्फ कौवी भुईयां ने अपने घर में फांसी की फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।‌ फांसी लगाने में अपनी पत्नी की साड़ी का उपयोग किया। परिवार के सदस्यों द्वारा घटना की सूचना विश्रामपुर थाना को दी। जहां विश्रामपुर पुलिस पहुंच कर फंदे से झूल रहे युवक के शव को निचे उतारा। साथ हीं कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम को ले मेदिनीनगर स्थित मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। वहीं शव दाह-संस्कार को ले परिजनों को सौंप दिया गया।
परिजनों ने बताया कि सुबह से सबकुछ सामान्य था। मृत युवक की पत्नी गीता देवी अपनी एकलौती बेटी के साथ तीन दिन पूर्व अपनी मायके गढ़वा रंका गई है। जिसके कारण घटना के पिछे के कारणों की जानकारी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। बताया कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद पत्नी अपनी मायके चली गई। युवक घर पर अकेला रह रहा था। घटना स्थल पर पहुंची विश्रामपुर पुलिस ने घटना के कारणों की जांच अपने स्तर से शुरू कर रही है।

Leave a Reply