सांसद के पहल पर लगा नया ट्रांसफार्मर,ग्रामीणों में हर्ष

पांडू (पलामू) :

ड मुख्यालय का ट्रांसफार्मर 15 दिन पहले जल गया था.जिसके बाद क्षेत्र में अंधेरा छा गया था.ग्रामीण विद्युत विभाग के कार्यालय में चक्कर लगा कर थक गये.लेकिन विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं कराया गया.जिसके बाद ग्रामीणों ने खैरा विकास मंच के अध्यक्ष सह भाजपा नेता ललन प्रसाद पांडेय से मिलकर नया ट्रांसफार्मर लगवाने का अपील किया.श्री पांडेय ने इस संबंध में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विकाश कुमार से दूरभाष पर बात किया,लेकिन यहां भी उन्हें सिर्फ आश्वाशन ही मिला.जिसके बाद ललन प्रसाद पांडेय ने पलामू सांसद विष्णु दयाल राम को ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया. सांसद श्री राम ने विभाग के अधीक्षण अभियंता से बात कर तत्काल ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया.गुरुवार को नया ट्रांसफार्मर लग भी गया.ट्रांसफार्मर लगते ही ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त हो गया.आह्लादित ग्रामीणों ने ललन प्रसाद पांडेय को इसके लिये सम्मानित भी किया.मौके पर सुनील पांडेय,कृष्णचंद्र पांडेय,देवेंद्र पांडेय,लाला पांडेय,रामप्रकाश शुक्ला,रामानुज पांडेय,राधेश्याम पांडेय, सकेंद्र राम,बिगन राम,किशन कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Leave a Reply