एक वर्ष पूर्व हो चुका है शिलान्यास : भाजपा

विश्रामपुर (पलामू)

विधायक नरेश प्रसाद सिंह द्वारा सड़क निर्माण के शिलान्यास पर राजनीत गरमा गई है। भाजपा नेताओं ने दावा किया कि जिस सड़क का शिलान्यास आज वर्तमान विधायक ने किया है, उसका शिलान्यास एक वर्ष पहले पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने अपने कार्यकाल के दौरान ही किया था। विश्रामपुर नप मुख्यालय स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा नेताओं ने कहा कि विधायक श्री सिंह सस्ती लोकप्रियता के लिए दुबारा शिलान्यास कर श्रेय लेना चाहते हैं। लेकिन क्षेत्र की जनता सब जानती और समझती है। प्रेस वार्ता में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बबन राम,ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अमरेश तिवारी,महामंत्री मनीष कुमार,संजय तिवारी सहित कई भाजपा नेता शामिल थे।

Leave a Reply