मेदिनीनगर (पलामू)
तुलसी मानस मंदिर साहित्य समाज चौक श्री राम चरित्र मानस नवग्रह पारायण महायज्ञ सुबह 11:00 मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री रामचंद्र जी का राज्याभिषेक किया गया जिसमें मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्री दिनेश कुमार सिंह जी मौजूद रहे यज्ञ समिति के सचिव श्री मनीष भिवानिया ने जानकारी दी कि बनारस से जगतगुरु श्याम नारायण जी महाराज शाम को प्रवचन देंगे मंदिर परिसर में काफी धूमधाम से मनाया गया पूरा राम दरबार राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी वशिष्ठ जी गुरुजी चारों भाई बहुत ही सुंदर सजावट किया गया है बाल स्वरूप हनुमान जी 1925 ई के हैं सन 1953 में यहां महायज्ञ होता आ रहा है यह 73वां अधिवेशन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है महाराज अयोध्या के बारे में विस्तार पूर्वक गुरु महाराज जी के द्वारा प्रवचन किया जा रहा है यज्ञ समिति के आजीवन ट्रस्टी सुरेश उदयपुरिया श्री रवि शंकर पांडे जी भीम प्रसाद जी अध्यक्ष भरत सिंह कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन पांडे सचिव श्री मनीष भिवानिया कोषाध्यक्ष रवि शंकर उपाध्याय बसंत जायसवाल उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद पियूष तुलस्यान सह सचिव अरविंद सांवरिया प्रेम जैसवाल मीडिया प्रभारी सतीश कुमार सुमन जी प्रिया रंजन पाठक राजकुमार अग्रवाल नारायण प्रसाद बबलू कुमार सुरेश अग्रवाल सुधीर अग्रवाल बृजेश गुप्ता संतोष शंघाई इंद्रेश्वर उपाध्याय रंभा गुप्ता पुजारी संतोष पाठक अंजनी पाठक सा पुजारी संजय पांडे राकेश कुमार किशन कुमार बृजेश ठाकुर काफी संख्या में भक्ति प्रेमी महिला बच्चे मौजूद थे .

