सर्जरी में महारत हासिल किये है पोलपोल निवासी डॉक्टर जे .एन कश्यप

मेदिनीनगर (पलामू)

वाराणसी के प्रसिद्ध प्रतीक हॉस्पिटल के डॉक्टर जे एन कश्यप को सर्जरी में महारत हासिल है। उनके अस्पताल में जहां गरीबों को सस्ते दर पर ऑपरेशन की सुविधा मिलती है वही रोगियों के साथ दोस्ताना व्यवहार कर रोगियों का दिल भी जीत लिया जाता है ।विदित हो कि पलामू जिले के पोलपोल के रहने वाले किरण पांडेय जो अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय की पत्नी है का यूटरस का ऑपरेशन करना था उन्होंने कई बड़े नामी गिरामी अस्पतालों का भी चक्कर लगाए। परंतु उन्होंने प्रतिक हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ जे एन कश्यप से मिल कर अपनी पत्नी का सर्जरी कराने का निर्णय लिया। डॉक्टर जे एन कश्यप व उनके सहयोगी चिकित्सकों के टीम ने सस्ते दर पर सर्जरी ही नही किया बल्कि रोगियों को ठहरने की भी सुविधा सस्ते दर पर दी गई ।बिदित हो कि किरण पांडेय को पूर्व में डिलिवरी के समय तीन बार सिजेरियन ऑपरेशन हो चुका था। यूटरस का ऑपरेशन उनका चौथा सिजेरियन था।इस कारण वे काफी डरी सहमी थी लेकिन महज एक घण्टे में ऑपरेशन कर डॉ कश्यप ने दिल जीत लिया।डॉ जे एन कश्यप के प्रतीक हॉस्पिटल में उतरप्रदेश के रोगी ही नही बल्कि बिहार,झारखण्ड, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, आदि राज्य के भी मरीज रोज इलाज कराने पहुँचते है।जहाँ डॉ जे एन कश्यप एम बी बी एस ,एम एस,एफ ए आई एस,एफ एम ए एस आई एम एस की डिक्री प्राप्त कर चुके हैं।वही उनके पुत्र डॉ प्रतीक पटेल एम बी बी एस ,एम एस, आई ,पी, जी एम आर की डिग्री प्राप्त है।वही उनकी पतोहू डॉ शिवांगी सिंह एम ,बी,बी एस जिनोलॉजिस्ट है।डॉ जे एन कश्यप से जब अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय मिले तो उन्हें डायरी व कलम भेट कर शुभकामनाएं दी।डॉ साहब ने बताया कि मेरे यहाँ जनरल व लेप्रोस्कोपिक सर्जरी, स्त्री प्रसूति एवं बांझपन रोग,कैंसर सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी,यूरो सर्जरी, आदि सस्ते दर पर किया जाता है।वही अस्पताल के अंदर पैथोलॉजी एक्सरे,अल्ट्रासाउंड की भी सुबिधा उपलब्ध हैं।

Leave a Reply