- दोनों पक्ष के लोगों ने प्राथमिकी के लिए थाने में दिया आवेदन
विश्रामपुर (पलामू )
रेहला थाने के तोलरा पंचायत के केवाल टोले पर जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट में दो महिला समेत आधे दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज विश्रामपुर सीएचसी में चल रहा है। वहीं प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों की हालत को देखते हुए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में रेफर कर दिया गया है। थानाप्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों ने आवेदन दिया है। आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष के बीच करीब दो दशक से जमीनी विवाद को लेकर न्यायलय में मामला चल रहा है। इसलिए किसी भी पक्ष को विवादित जमीन पर जाने से मना किया गया था। मारपीट में घायल चंद्रशिला देवी (32) व चंदू राम(30) की स्थिति को देखते बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया हैं। दोनों पक्ष के अन्य घायलों में हनेश भुइयां,, संतोष कुमार राम, प्रमोद भुइयां, व मुद्रिका भुइयां को सिर व शरीर के कई हिस्सों में चोटें लगी है जिसका इलाज विश्रामपुर सीएचसी में कराया गया है। थानाप्रभारी गुलशन बिरुआ ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच पड़ताल किया जा रहा है।

