विश्रामपुर (पलामू) :
विश्रामपुर प्रखंड के गुरी गांव में एनएच 39 के किनारे अवस्थित श्री सर्वेश्वरी समूह के प्रार्थना गृह परिसर में श्री चरण पादुका शिवलिंग स्थापना दिवस के विशेष अवसर पर 09 नवंबर को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है.समूह के संजीत मिश्रा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थना गृह में 09 नवंबर को चरण पादुका शिवलिंग स्थापना दिवस पर विशेष पूजा अर्चना के बाद 24 घंटे अखंड कीर्तन का भी आयोजन किया गया है.पूजा अर्चना के बाद उक्त अवसर पर आयोजित निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में उपस्थित जरूरतमंद लोगों की आंखों की जांच कराकर दवा व पावर चश्मा भी उन्हें बनवाने की व्यवस्था की गई है,ताकि उन्हें कोई परेशानी नहीं हो.वहीं दूसरे दिन 10 नवंबर को 10 बजे अखंड कीर्तन के समापन के बाद सफल योनि नामक ग्रंथ का पाठ,परिवार गोष्ठी कर प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. समूह की ओर से क्षेत्र के नेत्र रोगियों को उक्त तिथि को शिविर में आकर इलाज करवाने का अनुरोध किया गया है.

