विश्रामपुर (पलामू) :
रेहला के एसबी पांडेय सनात्तन बीएड कॉलेज परिसर में मंगलवार को सद्गुरु सदाफलदेव बिहंगम योग संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड विद्युत बोर्ड के पूर्व चेयरमैन विजय कुमार पांडेय सहित कई लोगों ने रक्तदान किया.रक्तदान करने के बाद श्री पांडेय ने कहा कि दुनियां में सबसे बड़ा दान रक्तदान होता है.जिससे जरूरत पड़ने पर लोगों को जिंदगी बचायी जा सकती है.उन्होंने कहा कि रक्तदान समाजसेवा का सर्वोत्कृष्ट कार्य है,जिससे सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के साथ आत्मसंतुष्टि भी मिलती है.मौके पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजू प्रजापति, विहंगम योग के रामपति राम, सेवानिवृत्त शिक्षक सुभाष कौशिक, संत कुमार मिश्रा, ओमप्रकाश समेत कई लोग मौजूद थे.

