मेदिनीनगर (पलामू)
लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर सामाजिक सरोकार से जुड़ा “खुला मंच” व्हाट्सएप ग्रुप एक बार फिर सेवा भावना के साथ आगे आया। समूह के सदस्यों ने शहर के विभिन्न छठ घाटों पर जा रहे व्रतियों और श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की तथा श्रद्धाभाव से फल, नारियल, जल, अगरबत्ती, दीपक सहित अन्य आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया।
ग्रुप के अध्यक्ष नवदीप सिंह ऋषि, एडमिन रजनीश सिंह, प्रवक्ता नवीन तिवारी, कोषाध्यक्ष राहुल मिश्रा, सह-कोषाध्यक्ष रितेश कुमार टिंकू सहित अन्य सदस्यों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी खुला मंच ने छठव्रतियों की सेवा को एक सामाजिक अभियान के रूप में लिया है। उनका कहना था कि छठ पर्व स्वच्छता, संयम और सामूहिकता का प्रतीक है, इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को व्रतियों के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना रखनी चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान घाटों का वातावरण भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा। पुष्पवर्षा से व्रतियों के चेहरे खिल उठे और श्रद्धालुओं ने खुला मंच के इस सेवा कार्य की भरपूर सराहना की। सदस्यों ने कहा कि छठ महापर्व समाज में एकता और समर्पण का संदेश देता है और इसी भावना से ग्रुप हर वर्ष विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहता है।
इस अवसर पर मनोज सिंह,अविनाश देव,गुरवीर सिंह गोलू,विजय प्रसाद,आनंद मोहन,अनिमेष सिंह,पद्माकर वर्मा,कोमल कुमार,शशीकांत आरडी,नीरज राज,हिमांशु शेखर,विमल पाण्डेय सहित कई सदस्य उपस्थित थे।वहीं इस्माईल द्वारा छठव्रतियों के मार्ग की साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कर श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया गया, जिसकी मंच के सदस्यों ने विशेष सराहना की।

