सूर्य देव के प्राणप्रतिष्ठा का तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान संपन्न

विश्रामपुर (पलामू)

प्रखंड अंतर्गत पंजरी खुर्द स्थित गिरनाली बाबा धाम परिसर में नव-स्थापित सूर्य देव की प्रतिमा का तीन दिवसीय प्राणप्रतिष्ठा अनुष्ठान शुक्रवार को भंडारे के साथ संपन्न हो गया.अनुष्ठान के पहले दिन गिरनाली बाबा धाम परिसर से भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी थी.इसके बाद तीन दिनों तक विशेष धर्मिक अनुष्ठान चला,जो आज हवन के साथ संपन्न हुआ.इस दौरान यूपी कानपुर से आये तीन प्रकांड ब्राह्मण विद्वान डॉ अमलेश कुमार तिवारी,आचार्य मनीष कुमार मिश्रा व आचार्य अनूप कुमार मिश्रा द्वारा सभी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया.मुख्य यजमान के रूप में ट्रस्ट के संरक्षक ज्योति पाठक व विभा पाठक ने स-परिवार पूजा-अर्चना किया.वही दूसरे दिन सूर्य देव की प्रतिमा का प्राणप्रतिष्ठा पूरे विधि विधान के साथ हुआ.प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह भी शामिल हुये. पूर्णहुति के दिन भंडारा का भी आयोजन किया गया.जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया.धर्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में मुखिया धर्मेन्द्र चौधरी,प्रखंड समन्वयक रौशन पाठक,नौगढा ओपी प्रभारी अनिल यादव,ट्रस्ट अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक एस एन पाठक,अश्विनी पाठक,आनंद पाठक,कौशल पाठक,महेंद्र पाठक,अमरेश पाठक,धर्मेन्द्र पाठक,चंचला देवी,प्रेरणा पाठक सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे.

Leave a Reply