मक्का मदीना के लिए हुए रवाना

हरिहरगंज ( पलामू )

समाजसेवी सह सीपीआई नेता मुस्लिम अंसारी तथा छतरपुर के अशरफ अली शुक्रवार को सऊदी अरब के पवित्र स्थल मक्का मदीना शरीफ के लिए उमरा अदा करने के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पूर्व शहरी क्षेत्र अंतर्गत अररुआ खुर्द स्थित जामा मस्जिद और बंजारी मदीना मस्जिद में हाजिरी लगाई । तथा हाफिज खलीले मिल्लत रहमतुल्लाह अलैह के मजार पर फातिहा पढ़ा । मौके पर लोगों ने दोनों जायरीन के सकुशल यात्रा और मुकम्मल उमरा की दुआ की। इस दौरान धार्मिक माहौल में लोगों ने कहा कि अल्लाह तआला से यही दुआ है कि उनकी इबादत को कुबूल फरमाए । इस अवसर पर झामुमो नेता अतहर हुसैन, मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह कादरी, शमीम अख्तर, खालिद अंसारी, मोहम्मद सफी आलम, मोहम्मद इदरीश अंसारी, मुमताज आलम , मोहम्मद शमीम अंसारी, मुस्तकीम अंसारी, आलमगीर आलम उर्फ टुडे सहित कई लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply