मेदिनीनगर (पलामू)
आगामी छठ पूजा को देखते हुए साफ- सफाई एवं विधि व्यवस्था के सम्बंध में प्रथम उपमहापौर राकेश कुमार सिंह (मंगल सिंह) ने नगर आयुक्त नगर निगम मेदिनीनगर को लिखा पत्र।
इस विषय में उन्होंने पत्र के माध्यम से कहा कि जैसा की सर्वविदित है कि छठ पूजा हमारे यहाँ का प्रमुख पर्व है हमारे मेदिनीनगर में दूर दराज से श्रधालु इस आस्था के पर्व को मनाने यहाँ आते है हमारी व्यवस्था से यहाँ से आने वाले आगंतुक एवं नगर निगम कि सम्मानित जनता को कोई परेशानी न हो इसलिए नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न छठ घाटों कि साफ- सफाई एवं शहर में सफाई हेतु निम्नवत कार्य जनहित में किया जा सकता है।
- शहर के विभिन्न छठ घाटों कि साफ- सफाई (वार्ड न0 01 से 35 तक) ।
- प्रमुख चौक चौराहों पर सफाई की विशेष व्यवस्था ।
- घाट सफाई हेतु विशेष टीम गठित कर शहर को साफ और सुन्दर बनाना ।
- छठ घाट पर छठ व्रतियों के आने जाने में सुगमता के लिए पूर्व कि भाँति अस्थायी मार्ग बनाने हेतु हयूम पाइप, बोरा आदी का उपयोग किया जा सकता हैं।
- विभिन्न छठ घाटो पर क्लोथ चेंजिंग स्टॉल लगवाना जिससे छठ व्रतियों को वस्त्र बदलने में सुविधा हो ।
- जे0 सी0 बी0 के माध्यम से छठ घाट एवं जाने वाले रास्ते पर साफ सफाई कि उचित व्यवस्था । 7. नगर निगम क्षेत्र में इस अवधि में माँस, मछली, अण्डा बिक्री बन्द कराने पर विचार जिससे पवित्रता बनी रहे।
- सम्बंधित कार्यों के लिए नोडल पदाधिकारी बनाया जा सकता हैं।
निम्नलिखित विन्दुओं पर प्रथम उपमहापौर ने नगर आयुक्त महोदय का ध्यान आकृष्ट करवाया है साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नगर निगम की सम्मानित जनता को कोई भी परेशानी न हो इसके लिए वे 24 घंटे उपलब्ध है।सम्मानित जनता के लिए वे सदैव तत्पर है और रहेंगे वे इसी तरह अपना प्यार व आशीर्वाद बनाये रखे ताकि वे और मजबूती से आप सबो के लिए खड़ा रह सके।

