पांकी विधानसभा की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने मतदाता गहन पुनरीक्षण को लेकर सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी समेत अन्य संग बैठक की

मेदिनीनगर (पलामू)

पांकी विधानसभा की निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति किस्कू की अध्यक्षता में बुधवार को जिला आपुर्ति कार्यालय कक्ष में सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एव कंप्यूटर ऑपरेटर, मनातू,तरहसी,नीलांबर पितांबरपुर, सतबरवा एवं पांकी के साथ प्रशिक्षण सह समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।इस बैठक में शामिल सभी लोगों को आयोग के द्वारा मतदाता गहन पुनरीक्षण से संबंधित प्राप्त दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।श्रीमती किस्कू द्वारा बताया गया कि आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत सभी मतदाताओं को मतदाता सूची 2003 के आधार पर कैटेगरी A/B/C/D/E में विभेदित करने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि इस अभियान में किसी भी मतदाता का नाम नहीं छूटना चाहिए।बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक हाउस टू हाउस सर्वे कर प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने स्तर से कार्यालय के सभी ऑपरेटर,VLE,पंचायत सचिव को निर्देशित कर कार्य कराना सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर छोटी से छोटी लापरवाही ना हो,यह सुनिश्चित करें।

Leave a Reply