हरिहरगंज ( पलामू )
हरिहरगंज थाना क्षेत्र के खड़गपुर गांव निवासी राजबलम भुईयां के 32 वर्षीय पुत्र ट्रक चालक मुकेश भुईयां की उड़ीसा राज्य के जशपुर कुनकुरी स्थित सड़क हादसे में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह ट्रक पर कोयला लोडिंग कर जशपुर कुनकुरी की ओर जा रहा था। तभी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पुल से नीचे नदी में जा गिरा । जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बुधवार को उसका शव गांव पहुंचते ही परिवार मे कोहराम मच गया। परिजनों के चित्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया।उसके माता-पिता समेत पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत से परिवार के भरण पोषण का एकमात्र सहारा छिन गया । इस घटना से गांव में शोक व्याप्त है।

