हरिहरगंज ( पलामू )
प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचमो के विद्यार्थी नीरज कुमार के अचानक लापता हो जाने से उसके सहपाठी समेत पूरा विद्यालय परिवार काफी मर्माहत है। बुधवार को उक्त विद्यालय में अध्ययनरत स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने प्रशासन से पूरी सक्रियता के साथ उसके सकुशल घर वापसी को लेकर गुहार लगाई है। बताते चलें कि पचमो गांव निवासी उदय साव का पुत्र नीरज कुमार बीते 12 अक्टूबर से गांव के ही नजदीक मझिगावां बाजार से लापता है। वह उत्क्रमित मध्य विद्यालय पचमो में चौधे वर्ग का छात्र था। परिवार जनों द्वारा काफी खोजबीन करने पर तीन दिन बीत जाने के बाद भी नीरज का कहीं कोई सुराग नहीं मिला है। मामले में स्थानीय थाना में भी इसकी जानकारी दी गई है। इस घटना से जहां अभिभावक अपने बच्चों के सुरक्षा को लेकर भयभीत हैं वहीं पूरा विद्यालय परिवार सकते में है । विद्यालय परिवार ने रहस्यमय तरीके से गायब हुए विद्यार्थी नीरज की प्रशासन से उच्च स्तरीय छानबीन करते हुए सक्रियता के साथ सकुशल बरामदगी कर उसके घर वापसी की अपील की है । मौके पर विद्यालय के शिक्षक प्रेम कुमार,दिलीप कुमार, सुनील कुमार मौजूद थे।

