उपायुक्त ने जिले के सभी तकनीकी अभियंताओं संग बैठक कर संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की

मेदिनीनगर (पलामू)

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में मंगलवार को तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठक आयोजित की गयी।समाहरणालय सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं के साथ उनके विभाग की ओर से संचालित विभिन योजनाओं,परियोजनाओं एवं कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की गयी।इस बैठक का उद्देश्य विकास एवं निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर लंबित परियोजनाओं को शीघ्र निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना था।हुसैनाबाद माइनर इर्रीगेशन द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा के दौरान चनबोथवा नाला पर चेकडैम निर्माण कार्य आवंटन होने के पश्चात भी प्रारंभ नहीं होने का मामला प्रकाश में आया।इस दौरान बताया गया कि संवेदक द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है।इसपर डीसी ने अभियंता को संबंधित संवेदक को आखरी चेतवानी देते हुए कार्य प्रारंभ कराने की बात कही अन्यथा टेंडर कैंसिल करने की बात कही।डीसी ने अनाबद्ध और डीएमएफटी मद से क्रियान्वित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा में खत्म करने की बात कही।इसी तरह जिला परिषद के अनटाईड फण्ड द्वारा क्रियान्वित योजनाओं में बेहद धीमी प्रगति को लेकर उपायुक्त ने जिला अभियंता के प्रति नाराजगी प्रकट करते हुए सभी कार्यों में तेज़ी लाने की बात कही।उन्होंने कहा कि अगली बैठक में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर जिला अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई किया जायेगा।उपायुक्त ने छोटे-छोटे निर्मान प्रोजेक्ट को समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश देते हुए लापरवाही बरतने वाले संवेदकों को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।उपायुक्त ने सभी तकनीकी पदाधिकारियों को पुरानी योजनाएं,जो हस्तगत करा दिए गये हैं उसे सूची से बाहर करने का निदेश दिया।उपायुक्त ने बिजली विभाग,पथ निर्माण विभाग,भवन निर्माण प्रमंडल भवन निर्माण निगम लिमिटेड,जल संसाधन,लघु सिंचाई प्रमंडल,राष्ट्रीय उच्च पथ पथ सहित विभिन्न तकनीकी विभागों से संबंंधित योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन सहित संबंंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply