सतबरवा में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का भव्य स्वागत, ग्रामीणों ने सौंपा मांग पत्र

सतबरवा (पलामू)

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा रांची से मेदिनीनगर जाते समय मंगलवार को सतबरवा पहुंचने पर ग्रामीणों और सामाजिक कार्यकर्ता आशीष कुमार सिन्हा समेत कई लोगों ने अंगवस्त्र, बुके और माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा से जुड़ा एक मांग पत्र मुंडा को सौंपा। उन्होंने सप्तमी (सतनी), कोटया और लकड़ाही पहाड़ क्षेत्र को बचाने की गुहार लगाई और कहा कि आदिवासी संस्कृति की रक्षा ही पर्यावरण संरक्षण की कुंजी है ।ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ बिचौलियों द्वारा भ्रामक आमसभा कर अवैध लीज प्रक्रिया पूरी की गई है, जिसकी जांच की मांग की गई। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता आशिष कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि सह मीडिया प्रभारी महेश यादव, अध्यक्ष शिवराज सिंह, राजा सिंह, नितेश गुप्ता, कौलेनदर सिंह, मनोज राम, मधेशी राम, एतवरिया कुंवर नारायण सिंह, रामप्यारी सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply