खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने मिठाईयों का किया जांच

विश्रामपुर (पलामू)

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार गुप्ता ने मंगलवार को विश्रामपुर नगर परिषद क्षेत्र के कई होटलों में जाकर मिठाईयों का जांच किया। जांच के दौरान साफ – सफाई की कमी पायी गई। जिसे दुरुस्त करने के लिये होटल संचालकों को निर्देशित किया गया। श्री गुप्ता ने बताया कि यह विशेष जांच अभियान दीपावली पर्व को लेकर किया जा रहा है। हालांकि मिलावटी मिठाई कहीं नहीं पायी गई है। बावजूद सेंपल लिया गया है। जिसे गहन जांच के लिये लैब में भेजा जाएगा। मिलावट पाये जाने पर अग्रतर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह विशेष जांच अभियान अभी लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply