हरिहरगंज ( पलामू )
हरिहरगंज के प्रतिष्ठित व्यवसायी सह सामाजिक कार्यकर्ता जेपी गुप्ता की मां मृदुला देवी (72) का सोमवार की रात निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। मंगलवार को उनका दाह संस्कार थाना रोड स्थित बटाने नदी घाट पर किया गया। जहां उनके छोटे पुत्र सोनू गुप्ता ने मुखाग्नि दी । उनके निधन पर वैश्य जागृति मंच के संयोजक भोला गुप्ता अध्यक्ष गंगानाथ जायसवाल,संजय गुप्ता, विश्वदीप कुमार, निरंजन गुप्ता,चिकू जायसवाल, राबर्ट गुप्ता,बीनू जायसवाल, छोटेलाल गुप्ता, गणेश प्रसाद गुप्ता पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष दिनेश गुप्ता मंडल अध्यक्ष बलू बलराम, सन्नी गुप्ता समेत कई लोगों ने गहरी शोक संवेदना जताई है।

