प्रखंडवार भर्ती कैम्प का होगा आयोजन

मेदिनीनगर (पलामू)

जिले के विभिन्न प्रखंडों में एस.आई.एस द्वारा भर्ती कैंप का आयोजन किया जायेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि भर्ती कैंप के संबंध में केन्द्रीय प्रशिक्षण केन्द्र अनुशासनपुर बेलचम्पा, गढ़वा के कमांडेंट द्वारा भर्ती कैंप के संबंध में जानकारी दिये जाने के बाद प्रखंडों में आवश्यक तैयारियां की जा रही है। कैंप के लिए तिथि एवं समय का निर्धारण कर दिया गया है। 19 अक्टूबर 2025 से 16 नवंबर 2025 एवं 1 दिसंबर 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक प्रखण्डवार भर्ती कैम्प आयोजित किये जाएंगे।
SIS द्वारा सुरक्षा कर्मी भर्ती रजिस्ट्रेशन शिविर को लेकर संबंधित प्रखण्डों के प्रखंड विकास पदाधिकारी कैंप को सफल बनाने हेतु नियमानुसार आवश्यक सहयोग प्रदान किया जायेगा।

जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को झारखण्ड राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना अनिवार्य है। जिनका निबंधन किसी भी नियोजनालय में नहीं है, वे ऑनलाईन पोर्टल-jharniyojan.jharkhand.gov.in पर निबंधन कराना सुनिश्चित करें अथवा उन आवेदकों से 02 (दो) प्रतियों में बायोडाटा की कॉपी लेकर शिविर में भाग लेने दें एवं शिविर के पश्चात् जिला नियोजन कार्यालय, पलामू को बायोडाटा की प्रति उपलब्ध करायें, ताकि इनका निबंधन जिला नियोजनालय, पलामू में किया जा सके।

नोट: प्रखंडवार भर्ती कैंप की निर्धारित तिथि नीचे दी गई है।

Leave a Reply